संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के ग्राम अतरी नानकार में पुरानी रंजिश को लेकर चार नामजद हमलावरों ने कमलेश उपाध्याय के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कमलेश समेत उनके दो बेटियों (निशा, मोना) और एक बेटे (मनीष) को गंभीर चोटें आई हैं।
सोमवार (29 सितंबर 2025) की रात करीब 8 बजे, गांव के संदीप उपाध्याय, राज उर्फ शिवा, उमेश और विकास समेत कुछ अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर कमलेश के दरवाजे पर आए। गाली-गलौज के बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए बच्चों को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा। आरोप है कि जाते समय हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित कमलेश उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि दिये गये तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 115 (2) (गंभीर चोट), 352 (बलवा), 351 (3) (अपराधी बल का प्रयोग) धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।