सड़क चौड़ीकरण: एक ओर राहत, दूसरी ओर उपेक्षा का दंश

धर्मसिंहवा से कलनाखोर तक सिंगल रोड से जूझ रही जनता, चौड़ीकरण की माँग

संतकबीरनगर ।ज़िले में धर्मसिंहवा से कलनाखोर तक के महत्वपूर्ण मार्ग की अनदेखी ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को हताश कर दिया है, जिसके चलते ज़िला प्रशासन के ख़िलाफ़ तीखा आक्रोश देखने को मिल रहा है। यह सड़क, जो सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, और महाराजगंज ज़िलों को जोड़ने वाली मुख्य कड़ी है, अभी भी सिंगल लेन और अत्यंत खस्ताहाल स्थिति में है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सीधा भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां बनकटा से सिकरी पुल तक का चौड़ीकरण कर दिया गया, वहीं इस अति आवश्यक मार्ग को जानबूझकर चौड़ीकरण योजना से बाहर रखा गया है। उनका कहना है कि यह ‘घोर नाइंसाफी’ है और सुरक्षित आवागमन उनका मूलभूत अधिकार है।वाहन चालक इंदल राव ने इस सफ़र को ‘जोखिम भरी चुनौती’ बताया। तुफैल खान ने ज़ोर देकर कहा कि संकरी सड़क पर दो गाड़ियों का पास होना असंभव है, जिससे रोज़ाना भारी जाम लगता है।किसान मुरलीधर निषाद ने कृषि कार्यों में बाधा आने पर दुख जताया,जबकि एखलाक अंसारी ने बच्चों के स्कूल आवागमन को भी जोखिम भरा बताया।व्यवसायी सौरभ जायसवाल और गोपाल अग्रहरि ने चिंता जताई कि संपर्क टूटने से ग्राहक दूसरे बाज़ारों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय बाज़ार ठप पड़ गया है। विनोद ठकुराई और राजेश पाण्डेय ने वर्षों से मिल रहे चौड़ीकरण के आश्वासनों को झूठा करार दिया।व्यवसायी शिवा वर्मा सहित स्थानीय जनता ने ज़िला प्रशासन से भावनात्मक अपील की है कि वे भेदभाव की नीति तुरंत समाप्त करें और इस उपेक्षित मार्ग का चौड़ीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें।जनता ने मांग की है कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण मार्ग की उपेक्षा को तुरंत समाप्त कर, जल्द से जल्द चौड़ीकरण का कार्य शुरू करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!