एक दिन की सीएचसी प्रभारी बनी छात्रा लक्ष्मी, किया जिम्मेदारियों का अनुभव

अलीगंज प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे 10 दिवसीय मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व की जिम्मेदारियों का अनुभव कराया जा रहा है।

इसके मद्देनजर डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज की 11वीं छात्रा को एक दिन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज (सीएचस) का प्रभारी बनाया गयामंगलवार को डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज की 11th क्लास की छात्रा लक्ष्मी ने सीएचसी का चार्ज संभाला और स्वास्थ्य कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए लक्ष्मी ने मरीजों का हालचाल लिया।

स्टाॅक में दवाईयों आदि इंजेक्शन्स की उपलब्धता के विषय में जानकारी लेने के बाद स्टाफ से उनकी समस्याओं के विषय पर चर्चा की। छात्रा ने प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी के अलावा संचारी और कुष्ठ रोगों के विषय में जानकारी ली। जच्चा-बच्चा केंद्र का भी सघन निरीक्षण किया।

इसके उपरांत स्वच्छ पेयजल और विद्युत व जनरेटर आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की। वही साथ में रहे सीएचसी प्रभारी डॉ. शिव कुमार राजपूत छात्रा लक्ष्मी को गाइड करते रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार व प्रधानाचार्य होम सिंह ने छात्रा लक्ष्मी ने की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सीएचसी प्रभारी का दायित्व निभाते हुए लक्ष्मी ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है और इससे उन्हें भविष्य में समाज सेवा की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिली है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!