झमाझम बारिश से किसानों को भारी नुकसान, आलू-धान की फसलें प्रभावित

बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मंजर देख परेशान हुए किसान

अलीगंज।अलीगंज क्षेत्र में सुबह से छाए काले बादलों के बाद क्षेत्र में बेमौसम मूसलाधार बारिश हुई है। इस बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि अगेती आलू और धान की फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। बारिश से बर्बाद हुई खेतीबाड़ी के मंजर को देख किसान परेशान नजर आए।

अलीगंज ब्लॉक और आसपास के गांवों में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। कुछ दिन पूर्व ही आलू की बुवाई की गई थी। बारिश के चलते तकरीबन 20% आलू का बीज पूरी तरह खराब हो जाएगा। किसानों के अनुसार, यह बारिश अगेती आलू की फसल के लिए विशेष रूप से हानिकारक है। खेतों में आलू की बुवाई की गई जिसमें बारिश होने से आलू की क्यारियों में जल जमाव हो गया है इस कारण खेतों में बोया आलू बीज के सड़ने की आशंका है।

वही धान की खड़ी फसल पूरी तरह बिछ गई। धान की फसलें पककर तैयार खड़ी हैं, वे भी प्रभावित हुई हैं। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण तकरीबन 18% धान की फसल खराब होने की आशंका है। जिससे उत्पादन में भारी कमी आ सकती है।

किसान राजेश सिह ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले बोई गई आलू की फसल में पानी लगाया गया था। अब बेमौसम बरसात से बोया हुआ आलू सड़ सकता है, जिससे पूरी फसल बर्बाद होने का खतरा है।

किसान दशरथ ने बताया की धान की पकी खड़ी फसल हवा और बारिश के चलते बिछ गई जिससे धान तकरीबन 20% तक पूरा नष्ट हो जाएगा। हम किसानों को तो कुदरत की मार झेलनी पडती है।

एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौके पर जाकर खराब हुई फसल का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें जिससे किसानों को राहत के तौर पर मुआवजा मिल सके।

दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!