संजीवनी अस्पताल निशुल्क इलाज ही नहीं; स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क शिक्षित कर युवाओं को सशक्त बना रहा है : चेयरमैन ‘श्रीनिवास’

श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल : झारखंड के जमशेदपुर में स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल मे सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ सी श्रीनिवास का तीन दिवसीय दौरा के दौरान हुए मीडिया से रूबरू। उन्होंने बताया कि आगामी 23 नवंबर को श्री सत्य साईं बाबा का शताब्दी जन्मोत्सव मनाया जाना है,

उससे पूर्व जमशेदपुर संजीवनी अस्पताल को मिलने जा रहा है NICU की सौगात। इसके कुशल संचालन हेतु ऋषिकेश संजीवनी अस्पताल से आए डॉक्टर सूरज ने बताया कि यहां निको (NICU) से संबंधित सॉरी तैयारी और ट्रेनिंग दिए जा रहे हैं जल्द ही इसके कुशल संचालन का कार्य यहां आरंभ हो जाएगा।

चेयरमैन श्रीनिवास ने बताया कि हमारे पास डॉक्टरों और कर्मचारियों की सुशिक्षित, अनुभवी और पूरी तरह से समर्पित लोगों की टीम है जो संजीवनी अस्पताल की सेवा में कृतज्ञ है। इस संजीवनी में औसतन 100 गर्भवती माताएं यहां ओपीडी के लिए आती हैं और हर महीने लगभग 100 बच्चे यहां जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां ‘नन्हा सा दिल’ – सीएचडी प्रोग्राम; यह एक आउटडोर प्रोजेक्ट है जो की जन्मजात हृदय रोग कार्यक्रम है।

इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 1,14,451 बच्चों का स्क्रीनिंग किया गया है उनमें से 500 जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का सफल सर्जरी हो चुका है। चेयरमैन बोले बाबा की दिव्य इच्छा के अनुसार देश के विभिन्न भागों में मानवता के लिए अपनी मानवीय सेवा का विस्तार किया जा रहा हैं। हमारा स्लोगन है ‘लव ऑल – र्सव ऑल’ हम उद्देश्य की सेवा कर रहे हैं; हम पैसा कमाने के लिए सेवा नहीं करते, और मेरा उद्देश्य है सबसे प्रेम करो, सबकी सेवा करो। हम स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने और शिक्षित करने में विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा हमारे पास बहुत से युवा; ट्राइबल क्षेत्र से आते हैं जिन्हें हम स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर; सशक्त कर्मचारी का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के लिए मेरी भविष्य की योजना में शामिल है बाल चिकित्सा हृदय केंद्र स्थापित करना एवं यहाँ एक स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करना। स्वास्थ्य सेवा कौशल विकास, दो भागों में विभाजित है: डॉक्टर व नर्स, दूसरा भाग स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कुशल कर्मचारी का निर्माण करना; यानी प्रयोगशाला तकनीशियन कौशल, ओटी तकनीशियन कौशल, अल्ट्रासाउंड तकनीशियन कौशल आदि

आईए जानते हैं क्या है NICU

मेडिकल में एनआईसीयू Neonatal Intensive Care Unit (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) होता है। यह अस्पताल का एक विशेष क्षेत्र होता है जहाँ बीमार या समय से पहले जन्मे शिशुओं को उन्नत तकनीक और प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा चौबीसों घंटे विशेष देखभाल प्रदान की जाती है। NICU में उन नवजात शिशुओं को रखा जाता है जिन्हें जन्म के बाद गहन चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है, भले ही वे समय पर पैदा हुए हों या समय से पहले जन्मे हों। इस इकाई में छोटे से छोटे रोगियों की निगरानी और उपचार के लिए उन्नत तकनीक और उपकरणों का उपयोग किया जाता है।

{विशेष संवाददाता धनंजय कुमार}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!