
संतकबीरनगर। शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से थाना बखिरा क्षेत्र के लेडुआ महुआ का भ्रमण किया।
यह भ्रमण शुक्रवार की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया था। अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन ने जनता से शासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बखिरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।