संतकबीरनगर में ‘मिशन शक्ति’ के तहत बालिकाओं को मिली निडर रहने की ट्रेनिंग

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर, संत कबीर नगर में मिशन शक्ति 5.0 के ‘पर्सनल सेफ़्टी अवेयरनेस’ थीम को मजबूती देते हुए कंपोजिट विद्यालय पटखौली में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्म-सुरक्षा के गुर सिखाना और उन्हें निडर बनाना था।
महिला पुलिसकर्मियों ने सिखाए आत्म-सुरक्षा के गुर
कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मी आकृति ने छात्राओं को सुरक्षित रहने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने सिखाया कि संकट के समय अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें और आपातकालीन स्थितियों में हेल्पलाइन नंबर्स का इस्तेमाल कैसे करें। उनके साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मी सुमन और स्नेहा ने बालिकाओं को किसी भी चुनौती का सामना निडरता और साहस के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
सोशल मीडिया और हिंसा पर सख्ती
हब फॉर एम्पावरमेंट की जिला मिशन समन्वयक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बच्चियों को हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) के दुरुपयोग से होने वाले खतरों पर आगाह किया। श्रीमती शुक्ला ने छात्राओं से सचेत रहकर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को कहा, ताकि वे साइबर अपराध या हिंसा का शिकार न बनें।
उन्होंने समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि बाल विवाह की सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर दी जाए।
योजनाओं और हेल्पलाइन की कुंजी
छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं, जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना और निराश्रित पेंशन योजना शामिल हैं, की पूरी जानकारी दी गई। इसके अलावा, उन्हें तत्काल मदद के लिए आवश्यक हेल्पलाइन नंबर्स – 1098 (चाइल्ड लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन), और 1090 (वूमेन पावर लाइन) के उपयोग के बारे में बताया गया।
इस सशक्तिकरण अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, डीएमसी मोनिका शुक्ला, सहायक लेखाकार आशीष वर्मा और नरेंद्र, तथा शिक्षकगण दिनेश त्रिपाठी, राजकुमारी और मीरा की सक्रिय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!