विभाग ने लोगों को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक!
अलीगंज.संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्वास्थ केन्द्र से होकर गाँधी मूर्ती चौराहा तहसील रोड सहित मेन बाजार से होते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना था।
रैली में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हुए। सभी ने “साफ पानी, स्वच्छता अपनाएं – रोगों से खुद को बचाएं” और “मच्छर भगाएं – डेंगू-मलेरिया से बचें” जैसे जागरूकता नारों के साथ गलियों में भ्रमण किया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, हैजा और चिकनगुनिया जैसे रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है।
उन्होंने लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने, रुके हुए पानी की निकासी करने, नियमित रूप से हाथ धोने और समय पर इलाज कराने के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। रैली meडॉ शिव कुमार राजपूत सीएचसी अधीक्षक डॉ सर्वेश कुमार डॉ प्रतीक्षा सिंह
डॉ श्रृष्टि गुप्ता डॉ नीतू शाक्य
डॉ अख़लख बीपीएम दिव्यांशी भदौरिया , विमल मिश्रा आर्यन सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे.