प्राप्त प्रार्थना पत्रों मे 5 का मौके पर किया निस्तारण
अलीगंज। शासन के निर्देश के क्रम में शनिवार को तहसील अलीगंज में आयोजित समाधान दिवस मे जन समस्याओं को सुना गया। इस दौरान फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखें जिनमें से कुछ जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील अलीगंज में आयोजित समाधान दिवस मे एडीम लालता प्रसाद एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता क्षेत्राधिकार रितीश गर्ग एसीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार नायब तहसीलदार सतीश कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
निस्तारण प्रार्थना पत्रों में से दो पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित और एक पेंशन से संबंधित प्रार्थना पत्र सहित अन्य दो का मौके पर निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता नें कहा कि जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निस्तारण किया जाएगा साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने और समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण पूर्ण करें।