गम्हरिया : झारखंड के पलामू में होने जा रहे 26वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
सरायकेला खरसावां जिला स्तरीय खिलाड़ियों के चयन के लिए आगामी 8 अक्तूबर को टी. जी. एस. कॉलोनी, गम्हरिया स्थित अरुणोदय क्लब के प्रांगण में सुबह 9:00 बजे से शिविर आयोजित की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन फ्री स्टाइल एवं ग्रिको रोमन शैली के निम्न भार वर्गों के लिए होगा वे सभी खिलाड़ी 26वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बताते चलें कि यह आयोजन पलामू जिला के हरिहरगंज स्थित सीता हाई स्कूल मैदान में आगामी 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होगा ।
सूत्रों ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में सरायकेला- खरसावां जिला का कोई भी इच्छुक खिलाड़ी पहलवान भाग ले सकता है। बताया गया कि जो भी खिलाड़ी ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेंगे वे अपने साथ आधार कार्ड एवं बर्थ सर्टिफिकेट की छाया प्रति साथ लेकर आएंगे। विशेष जानकारी के लिए खिलाड़ी सुरेश नारायण चौधरी से मोबाइल संख्या 969381189 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सरायकेला खरसावां जिला के सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों से चयन शिविर में भाग लेने की अपील की है।