वैश्विक वेलनेस की दिशा में ( डब्ल्यू आर आर आई सी ) अरोक्कियम फाउंडेशन ने की एतिहासिक पहल ।

जमशेदपुर/नई दिल्ली : दशहरा के मौके पर अरोक्कियम फाउंडेशन ने अपना बहुप्रतीक्षित मोबाइल एप्लिकेशन ‘ डब्ल्यू आर आर आई सी कनेक्ट ‘ सीजन – 4 आधारिक रूप से लॉन्च कर दिया। अब पूरी दुनिया में यह उपलब्ध है। इसके सहारे दुनिया भर के धावक फिटनेस , मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के अंतर्राष्ट्रीय मंच से जुड़ सकते हैं। बताते चलें कि विगत वर्ष 2024 में 47 देशों के धावक इसमें हिस्सा लिये थे।

अरोक्कियम फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक अपू दास ने बताया कि यह क्रांतिकारी एप्लिकेशन केवल एक डिजिटल टूल नहीं, बल्कि हमारे मिशन – “ हमेशा स्वस्थ रहें ” – की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूआरआरआईसी कनेक्ट ( WRRIC Connect ) को एक ऑल-इन-वन वेलनेस प्लेटफ़ॉर्म के रूप में विकसित किया गया है। यह पूर्वोत्तर भारत में तैयार किया गया है, लेकिन इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को जोड़ना है।

सीज़न 4 का हुआ शुभारंभ।
एप्लिकेशन लॉन्च के साथ ही ‘Walk Run Ride In Celebration (WRRIC)’ के सीज़न 4 का पंजीकरण भी आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। यह वैश्विक आयोजन अब पूरी तरह से इसी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से संचालित होगा।

आगामी 12 अक्तूबर को इस वैश्विक आयोजन का शुभारंभ होगा। जिसमें दुनिया भर के लोग पंजीकरण कर निःशुल्क भाग ले सकते हैं। 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक दौड़ , वॉक अथवा साइक्लिंग के माध्यम से लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति कहीं भी निर्धारित दौड़ ( 12 – 18 अक्तूबर ) में हिस्सा लेकर इस प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बन सकते हैं। श्रेष्ठ प्रतिभागी को आकर्षक इनाम , प्रतीक चिन्ह , मेडल देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। आयोजक सूत्रों ने बताया कि टॉप 56 प्रतिभागियों को मिलेगा ट्राफी एवं ई सर्टिफिकेट तथा टॉप 500 प्रतिभागी को फिनिशर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

कैसे करें निःशुल्क पंजीकरण।

1. WRRIC Connect एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
2. अपना ‘Participant Profile’ बनाएँ।
3. ‘Join In’ विकल्प चुनें और प्राप्त करें शून्य/निःशुल्क पंजीकरण।
#StayHealthyAlways 🌍
📲 डाउनलोड लिंक:
Play Store (Android): https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wrricconnect.org
App Store (iOS): https://apps.apple.com/in/app/wrricconnect/id6751280634
सप्रेम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!