संतकबीरनगर। जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना महुली पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में, अभियुक्त मानसिंह विश्वकर्मा (निवासी- गोरखपुर) को आज दिनाँक 06.10.2025 को मैन्सिर तिराहे के पास से दबोचा गया।
मानसिंह के खिलाफ वादी ने 01.07.2025 को युवती को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय के नेतृत्व में गठित टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में कार्रवाई के बाद न्यायालय रवाना कर दिया गया है।