विदेश में नौकरी का सीधा मौका! गोरखपुर में ‘मेगा रोजगार महाकुंभ’: यूएई और ओमान के लिए 10,655 भर्तियाँ

संतकबीरनगर ।क्या आप विदेश में अच्छी नौकरी की तलाश में हैं? तो तैयार हो जाइए! श्रम व सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश, 14 और 15 अक्टूबर 2025 को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक दो दिवसीय ‘मेगा रोजगार महाकुंभ’ का आयोजन कर रहा है।

​जिला सेवायोजन अधिकारी माधवी उपाध्याय ने बताया कि इस महाकुंभ में यूएई (UAE) और ओमान की कुल 46 कंपनियां शामिल हो रही हैं। वे कंस्ट्रक्शन वर्कर, ड्राइवर, सुपरवाइजर समेत विभिन्न श्रेणियों में 10,655 कुशल और अकुशल पदों पर तत्काल भर्ती करेंगी।

वेतन और योग्यता

​यह महाकुंभ उन सभी के लिए है जिनके पास वैध पासपोर्ट है।

  • सबसे बड़ा आकर्षण: चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन ₹24,000 से लेकर ₹1,20,769 तक मिलेगा।
  • उच्चतम पद: सुपरवाइजर रिगिंग के लिए ₹1,20,769, मोबाइल पंप ऑपरेटर के लिए ₹90,643 और ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर के लिए ₹72,514 तक वेतन निर्धारित है।
  • सर्वाधिक पद: कंस्ट्रक्शन हेल्पर के 4,500 और शटरिंग कारपेंटर के 1,000 पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी।

ध्यान दें: ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य

​यह सबसे महत्वपूर्ण सूचना है: ऑफलाइन प्रतिभागिता की अनुमति नहीं होगी!

​महाकुंभ में शामिल होने के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी:

  1. रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर खुद को ‘जाबसीकर’ के रूप में रजिस्टर करें।
  2. आवेदन: अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके महाकुंभ में प्रदर्शित हो रहीं 46 कंपनियों की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

​केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही 14 या 15 अक्टूबर को अपनी सुविधानुसार, समस्त मूल दस्तावेज़ (शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, पासपोर्ट, फोटो) के साथ सीधे वेन्यू पर जा सकते हैं।

​किसी भी समस्या के लिए, अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कटरा मूडघाट रोड, बस्ती में संपर्क कर सकते हैं। यह महाकुंभ प्रदेश के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का एक अभूतपूर्व अवसर दे रहा है।

यह खबर जिला सेवायोजन अधिकारी, संत कबीर नगर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!