बहराइच ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में आज दिनांक 09.10.2025 को “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सर्वोदय डिग्री कॉलेज थाना मोतीपुर, गायत्री देवी हरी नारायण पांडेय इंटर कॉलेज थाना रामगांव, श्री रामेश्वर दत्त बाजपेई इंटर कॉलेज थाना हरदी,
सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल थाना कोतवाली नगर में तथा अन्य थानो की मिशन शक्ति टीमो द्वारा भी अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर बालिकाओ एवं महिलाओ को मिशन शक्ति के उद्देशों, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन के प्रति जागरुक किया गया । पुलिस टीम ने बच्चियों को हेल्पलाइन नंबरों (जैसे कि 112, 1090, 1098 आदि) के बारे में बताया जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
इसके अतिरिक्त, पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चियों को “गुड टच” और “बैड टच” के बीच अंतर समझाया गया जिससे वे अपने शरीर के प्रति सतर्क रहें और यदि किसी संदिग्ध स्थिति का सामना करना पड़े तो वे उसे पहचान कर प्रतिक्रिया दे सकें ।
बच्चियों को बताया गया कि इस प्रकार की स्थिति में वह बिना घबराए तत्काल पुलिस को सूचित करें । साथ ही मानव तस्करी / बच्चों की तस्करी के संबंध में भी पुलिस टीम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी तथा संबंधित को बताया गया कि बच्चियों को इस तरह की अवैध गतिविधियों से कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। अंत में बच्चियों को यह आत्म-रक्षा के सरल तरीके तथा खतरनाक परिस्थितियों से बचने के उपाय भी साझा किए गए।