जमशेदपुर रनजीनियर्स व जमशेदपुर रोड़ रनर्स के धावक हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना ।

जमशेदपुर : वेदांता नई दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप ( JRG ) एवं जमशेदपुर रोड़ रनर्स ( JRR ) के धावक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर से नई दिल्ली रवाना हुये।

बताते चलें कि आगामी 12 अक्तूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से उक्त मैराथन ( 21.097 किलोमीटर ) प्रातः 5 बजे शुरू होगी।
इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए अरूपानंद महतो, धर्मेन्द्र कुमार, अरूंजय कुमार, इम्तियाज अली, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह, रवीन्द्र कुमार, रितेश कुमार सिंह तोमर, कृष्णा , धर्मराज , सन्नी , अश्विनी , शेखर समेत अन्य धावक नई दिल्ली रवाना हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!