ऑपरेशन त्रिनेत्र के चलते कस्बे में लगाए गए कैमरे
कानपुर नगर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के उपलक्ष्य में मुख्य मुख्य जगहों पर कैमरे लगाए गए।
रविवार को कानपुर नगर के चौबेपुर क्षेत्र में ऑपरेशन त्रिनेत्र के उपलक्ष्य में चौबेपुर ग्राम प्रधान अरविंद यादव उर्फ कल्लू यादव ने थाना प्रभारी आशीष कुमार चौबे व पुलिस टीम की मौजूदगी में मुख्य रास्तों पर कैमरे लगवाए।
जिसे थाना प्रभारी व ग्राम पंचायत की निगरानी में रखा जाएगा और इसका मुख्य कारण अपराध पर अंकुश लगाना व अपराधियों को सलाखों के पीछे डालना है।क्योंकि कई बार अपराधी अपराध कर रफूचक्कर हो जाता है और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाता है लेकिन अब अपराधी चाह कर भी नहीं निकल पाएगा क्योंकि इन कैमरों पर ग्राम पंचायत तो नजर रखेगी ही साथ थाना प्रभारी की नजर भी इन कैमरों पर बनी रहेगी और कुछ लोग तो कैमरा लगा होने से ही अपराध के बारे में सोचेंगे ही नहीं।वही इस दौरान थाना प्रभारी व उनकी टीम,ग्राम प्रधान के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।