आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर मोहरदा जलमीनार छठ घाट की सफाई एवं मरम्मत की मांग उठी।

झारखंड, जमशेदपुर। बारीडीह विजया गार्डन, सृष्टि गार्डन, वास्तु विहार, संताल बस्ती निवासियों ने आगामी छठ महापर्व को लेकर मोहरदा जल मीनार छठ घाट सफाई एवं मरम्मत की मांग उठाई है। इस आशय का अनुरोध पत्र जिला के उपायुक्त, स्थानीय भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू एवं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को मंगलवार दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को दिया गया।

वहीं प्रतिनिधि मंडल झामुमो विधायक मंगल कालिंदी से उनके कार्यालय में मिला। विधायक ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि छठ घाट की साफ सफाई तथा मार्ग की मरम्मत करने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को देंगे। जिससे छठी माई के व्रती एवं भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

इसमें बताया गया है कि स्वर्णरेखा नदी के किनारे साफ सफाई एवं घाट विकसित करने की जरूरत है। नदी किनारे तकरीबन 800 मीटर घाट में श्रद्धालु अक्सर पूजा पाठ करते हैं तथा प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं। यहां स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। अनुरोध पत्र देने वालों में केके गिरि, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह, अधिवक्ता जे गोस्वामी राजेन मुदलियार, एनके सिंह, पवन कुमार झा, सुधीर सिंह, अजय कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!