कन्नौजः रोडवेज बसों के बढ़े़ किराए के विरोध में समाजवादी पार्टी ने कन्नौज में प्रदर्शन किया। रोडवेज डिपो परिसर में सपा ने जोरदार प्रदर्शन कर एआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रोडवेज के बढ़े किराए को वापस लेने की मांग की गई है। प्रदेश की योगी सरकार ने रोडवेज बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढोत्तरी की है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह विरोध में उतर आयी है। कन्नौज के सदर में स्थित रोडवेज डिपो पहुंचे सपा नेताओं बढ़े किराये को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा नेता नवाब सिंह की अगुवाई में एक ज्ञापन भी एआरएम को सौंपा। सपा नेताओं का कहना है कि महंगाई और बेरोजगारी फके से ही आम आदमी की कमर तोड़े है। उस पर किराये में बढोत्तरी सीधी सीधी जनता से लूट है। बढ़ी कीमतें वापस न लेने पर सपा ने सड़क पर उतर आंदोलन की चेतावनी दी है।