बीते 3 साल के भीतर कानपुर में हर्ष फायरिंग में एक दर्जन से अधिक की मौत
दो को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ
सुनील बाजपेई
कानपुर। लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रही है, जिसके फलस्वरूप बुधवार की बीती देर रात एक और हुई घटना में फतेहपुर के जिला जज के स्टेनो की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। घटना में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं मृतका के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार देर रात यह घटना नर्वल स्थित जय नारायण गेस्ट हाउस में हुई। मृतका के पति आनंद दीक्षित फतेहपुर में जिला जज के यहां स्टेनो पद पर कार्यरत हैं।
घटना के समय पंकज के चचेरे भाई अंकित की बारात अहिरवां चकेरी से नर्वल आई थी। देर रात घटना के बाद अफरातफरी मच गई। बाद में सादगी के साथ विवाह संपन्न हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक नर्वल टीकरकान निवासी दिनेश दीक्षित बेटे अंकित की शादी हरचंदखेड़ा नर्वल निवासी सुनील पांडे की बेटी से तय हुई थी। जिसके लिए बुधवार देर शाम अंकित की बारात अहिरवां से नर्वल के नौगवां शीशूपुर स्थित जय नारायण गेस्ट हाउस आई थी।
इसी में देर रात जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग होने से गोली 35 वर्षीय रश्मि दीक्षित पत्नी आनंद दीक्षित को लग गई। गंभीर हालत में स्वजन ने रश्मि को चकेरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना दिए बिना स्वजन शव लेकर फतेहपुर चले गए।
आज गुरुवार सुबह पुलिस को किसी ने घटना की जानकारी दी, तब घटना सामने आई। मृतका रश्मि के पति आनंद फतेहपुर में जिला जज के कार्यालय में स्टेनो हैं। फिलहाल गाना भी पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |