सागरः जनपद के केसली ब्लॉक में माताएं बहनें कलश लिए हुए माता भगवती की कलश यात्रा में शामिल हुईं।यात्रा में बजरंग दल के लोग भी रहे। हरसिद्धि मंदिर से यात्रा निकाली गयी। केसली नगर में कलश यात्रा ढोल अखाड़ों के साथ सम्पन्न हुई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कलश यात्रा हममें धर्म के प्रति आस्था बढ़ाता है। उक्त अवसर पर भारत सोनी, नर्मदा पटेल, दीपक पटेल व छोटू विश्वकर्मा आदि धर्मप्रेमीजन उपस्थिति रहे।