लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। जनपद में एक खेत से मिट्टी का बर्तन मिला जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा । दरअसल नगर पंचायत धर्मसिंहवा से सटे गौरी राई के सिवान में एक किसान रविवार को अपने खेत में काम कर रहा था इस दौरान किसान को एक मिट्टी का बर्तन मिला स्थानीय लोगों ने बौद्ध कालीन से जोड़ कर बताने लगे।हलाकि यहां तमाम खेतों में इस प्रकार के पहले भी मिट्टी के बर्तनों मूर्तियां पुराने काल खंड के ईट मिल चुके हैं।
नगर पंचायत के गौरी राई के सिवान में स्थित चंद्रमौली पांडेय के खेत में मृदभांड मिलते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।