आज दिनांक 14.02.2023 को पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में थाना नानपारा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा माननीय विधायक नानपारा, उप जिलाधिकारी नानपारा, क्षेत्राधिकारी नानपारा, कार्यकारी अधिकारी नानपारा एवं अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में महाशिवरात्रि त्योहारों के दृष्टिगत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, व्यापारी बंधुओं एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित कर त्योहार को शांतिपूर्ण, सकुशल तथा भाईचारे के साथ सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।