नशा जीवन को बर्बाद कर देता है- कौशल किशोर

नशा किसी भी प्रकार का हो वह हमारे जीवन को पूरी तरीके से बर्बाद कर देता है l आज भारत में लाखों लोग नशे का शिकार होकर के अपने जीवन को पूरी तरीके से नष्ट कर रहे हैं l नशे से न जाने कितने घर कंगाल हो जाते हैं l बहुत से लोग कैंसर के मरीज हो करके अपने जीवन को समाप्त कर देते हैं l इसलिए सब कुछ ग्रहण करें लेकिन नशे को कभी न स्वीकार करें l उक्त विचार आज आदर्श ग्रामीण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नीवा बरौली लखनऊ में मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय कौशल किशोर जी ने व्यक्त किए l इस अवसर पर उन्होंने कालेज में उपस्थित सैकड़ों अभिभावक, बच्चों, शिक्षकों और आगंतुकों को संकल्प दिलाकर नशा उन्मूलन के लिए प्रेरित किया l

विद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष कुंवर राम सिंह यादव, महासंघ के मीडिया प्रभारी और समाजसेवी तथा साइकिल से भारत भ्रमण कर चुके और कई देशों की यात्रा कर चुके यायावर श्री रामानंद सैनी, सरोजिनी नगर के विधायक माननीय राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि श्री अखिलेश सिंह को विद्यालय प्रबंधक श्री रामसेवक चौरसिया ने सम्मानित किया l बताते चलें कि यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य शहीद माया रानी चौरसिया के याद में आयोजित किया गया था l इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l जिसमें नृत्य, संगीत, क़व्वाली, नाटक और स्वागत गीत बहुत ही सराहनीय रहे l वरिष्ठ कवि कृष्ण कुमार मौर्य सरल की अगुवाई में चेत राम अज्ञानी, सतीश पाखंडी समेत अनेक कवियों ने देर शाम तक अपनी कविताओं से आगंतुकों तथा बच्चों को गुदगुदाया l

प्रबंध तंत्र के द्वारा आज मायारानी चौरसिया की स्मृति में क्षेत्र के सभी प्रधानों और गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया l हीरालाल यादव ग्रुप आप कॉलेज के प्रबंधक राम सिंह यादव ने नशा के साथ-साथ मांस भी छोड़ने का संकल्प दिलाया l कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार मौर्य सरल ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *