बिना चीनी की चाय -रामानंद सैनी

कई दिनों की व्यस्तता के बाद आज मैं सिविल कोर्ट, लखनऊ में अपने प्रिय मित्र और पुराने साथी भाई अधिवक्ता हरनाम सिंह के चेंबर में चार – पांच अधिवक्ताओं के साथ बैठा हुआ था l लगभग 2:00 बज रहे थे l मैंने अदालत का अपना सारा काम निपटा लिया था और जितने भी अधिवक्ता वहां पर थे सब फुर्सत में बैठ कर के एक दूसरे से बातें करने में मशगूल थे l तभी हरनाम भाई ने फोन पर चाय वाले को चार-पांच चाय लाने का आदेश दिया l हम लोग अभी बात कर ही रहे थे कि तभी चायवाला दो थरमस लेकर के चेंबर में प्रवेश करता है और पूछता है किसको मीठी चाय चाहिए और किसको फीकी l तो मैंने कहा हमारे साथ में बैठे हुए बहुत पुराने साथी अशोक कुमार वर्मा को फीकी चाय दीजिए और बाकी सब को चीनी वाली l उसने एक थरमस से बिना चीनी की चाय निकाली तो हरनाम भाई बोले कि मुझे भी बिना चीनी के लिए देना l उनके साथ बैठे दूसरे अधिवक्ता ने भी बिना चीनी वाली मांगी l उस दुकानदार के हांथ में दो थरमस देखकर मैंने पूछा जो चाय लेकर के आया था कि भैया दो थरमस ले करके क्यों चलते हो l उसने बहुत मजे की बात बताई कि अधिवक्ताओं में 80 पर्सेंट अधिवक्ता शुगर के मरीज होते हैं, क्योंकि वह दिन भर चाय पीते हैं l कोई भी अगर उनके चेंबर में आता है चाहे वह क्लाइंट हो या उनका मित्र चाय जरूर मंगाता है l इस प्रकार एक अधिवक्ता दिन भर में 10 से 12 चाय तक पी लेता है l जिससे थोड़े ही दिनों में वह शुगर का मरीज बन जाता है l इसके अलावा अधिवक्ताओं के पास काम का बोझ और मुकदमा जीतने की चिंता भी रहती है l इस कारण भी वे शुगर के रोगी हो जाते हैं l इसलिए मैं दो थरमस लेकर चलता हूं l एक में बिना चीनी की चाय और दूसरे में चीनी वाली l जिस भी चेंबर में मैं जाता हूं तो अधिकांश लोग मुझसे बिना चीनी की चाय ही मांगते हैं l इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वकीलों में कितने लोग शुगर के मरीज होंगे l मुझे उसकी बात से ज्यादा आश्चर्य तो नहीं हुआ लेकिन यह जरूर आभास हुआ कि वकीलों के पास काम का बोझ बहुत ज्यादा होता है l वह मुकदमा जीतने और उसको दायर करने के लिए वह रात भर चिंतन करते हैं l इसलिए शुगर के मरीज बन जाते हैं l मैंने मन ही मन य़ह निर्णय लिया कि अब मैं वकालत नहीं करूंगा l अगर शुगर से बचना है तो वकालत से दूर रहना है l अब जो कोई भी मेरे पास काम के लिए आएगा तो मैं उस काम को अपने मित्रों को देने की कोशिश करूंगा l जैसा मस्त जीवन मेरा बीत रहा है मैं इसी प्रकार का जीवन बिताने का प्रयास करूंगा l लेकिन भगवान करे कभी बिना चीनी की चाय न पीनी पड़े l वैसे मैं ज्यादा चाय नहीं पीता हूं और मीठा में मैं हमेशा गुड़ का ही प्रयोग करता हूं l लेकिन फिर भी शुगर मुक्त रहना एक बहुत बड़ी चुनौती है l देखिए कब तक बच पाता हूं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *