संतकबीरनगर। जनपद के मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौरब्यास के मां काली के स्थान पर आयोजित श्री राम कथा के प्रथम दिवस मानस मार्कण्ड पद से सुशोभित श्री श्री 1008 मधुर जी महाराज ने कथा के माध्यम से भक्तों को भाव विभोर कर दिया मानस मधु जी महाराज ने श्री राम कथा के माध्यम से लोगों को बताया की श्री राम कथा को सुनकर मनुष्य अगर अपने जीवन में मात्र 60/% ही उतार ले तो निश्चित ही धरती पर स्वर्ग “होगा श्री राम कथा में मानस मधुर जी महाराज ने कहा भक्त के बस में ही भगवान होते हैं। ऐसा हम नहीं हमारे देवो पुराणो मैं ऐसा लिखा है और हुआ भी है। जब भी कोई भक्त पर संकट की पड़ा है तो भगवान भागे भागे आ कर अपने भक्तों की सहायता किए हैं चाहे वो द्रोपती की लाज बचानी रही हो या प्रहलाद की जान । कार्यक्रम के इस अवसर पर सत्यदेव शुक्ला, विद्या प्रसाद शुक्ला,शेषदत्त पांडेय दयाशंकर पांडेय बजरंगी पांडेय आम्बीका पांडेय पांडेय जगरनाथ पांडेय बृहस्पति पांडेय हरीराम राय काली प्रताप शुक्ल राजेन्द्र पांडेय सुभाष पांडेय जटाशंकर पांडेय दुर्गा शुक्ला सेवक शर्मा हीरा राव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।