जमशेदपुर। पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर थाना के कुमारदा निवासी संगीता महतो के नवजात बच्चे को जन्म के बाद से ही कमजोरी के कारण नर्सरी में रख गया था। बेहतर चिकित्सा के उपरांत नवजात स्वास्थ्य लाभ को प्राप्त हुआ। परंतु भारी-भरकम बिल का भुगतान न कर पाने के कारण अस्पताल प्रबंधन नवजात को परिजनों के सुपुर्द नही कर रहा था। बकाया बिल का भुगतान करने में असमर्थ रहने के कारण बच्चे को माँ से दूर रहना पड़ रहा था। इस समस्या की जानकारी क्षेत्र के भाजपा नेताओं के द्वारा माननीय सांसद बिद्युत बरण महतो को देने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बुलेट महतो और संगीता महतो के नवजात के ईलाज का 1 लाख 20 हजार रु का बिल माफ करवाते हुए अपने स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में नवजात को माता-पिता के सुपुर्द करवाए। माननीय सांसद श्री महतो को इस नेक कार्य के लिए पटमदा वासियों ने उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।