बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर मौत
लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया।आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र स्थित खटहां गाँव निवासिनी बासमती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरे पति भगीरथी पुत्र नागे साहनी शुक्रवार शाम को सात बजे अपने झोपड़ी से खाना खाने जा रहे थे।कि मुसहरा गाँव की तरफ से खटहां गाँव निवासी सुफल पुत्र त्रिलोकी अपने मोटर साइकिल यूपी 58एबी 9857 से बिना हार्न बजाए लापरवाही के कारण तेज रफ्तार बाइक से मेरे पति को जोरदार टक्कर मार दिया।वे सड़क पर गिर गये और जिन्हें गंभीर चोटें आयी वे घायल हो गये। आनन फानन में उसे इलाज के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना में बुजुर्ग की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है । मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।