सराहनीय कार्य …थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच

दिनांक 24.02.2023 को समय करीब 05:00 बजे शाम को बहराइच-लखनऊ मार्ग पर गश्त के दौरान चौकी प्रभारी टिकोरा मोड़ अमितेंद्र सिंह को 02 बैग पड़ा हुआ मिला, दोनों बैग को चौकी पर लाकर देखा गया तो उसमें 02 अदद कंगन सोने की, 18 चांदी के सिक्के व करीब ₹10000 नगद व काफी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स कपड़े व अन्य सामग्री रखा हुआ था, एक बैग में एक आधार कार्ड मिला, जिस पर शोभा जैन पत्नी रमेश चंद्र जैन निवासी गिर्द, ग्वालियर मध्य प्रदेश का पता अंकित था ।

चौकी प्रभारी अमितेंद्र सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुए ग्वालियर कंट्रोल रूम से संपर्क कर उक्त महिला तक सूचना भिजवाई गई, सूचना प्राप्त होने पर महिला अपने भाई के साथ आज दिनांक 25.02.2023 को चौकी टिकोरा मोड़ पहुंची, जहां पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय की उपस्थिति में उक्त महिला को उसके दोनों बैग में रखे सामान, नकदी आदि सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ सामान वापस पाकर श्रीमती शोभा जैन व उनके भाई द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बहराइच पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *