—आग लगने से मकान जलकर राख, सबकुछ हुआ नष्ट
–पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से राहत सामग्री की मांग की
लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास में एक ग्रामीण के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
क्षेत्र के बौरब्यास निवासी घनश्याम चौबे पुत्र राजेन्द्र चौबे के घर में शनिवार देर शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जबतक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे तेज हो गई। स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया । पीड़ित ने बताया कि परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से राहत सामग्री की मांग की है, ताकि किसी प्रकार गुजर-बसर किया जा सके।