अभा नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” कार्यक्रम का आयोजन करेगी .. 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण जागरूकता पर होंगे विविध कार्यक्रम..

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।भारत में महिला अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के लिये अग्रणी रूप से कार्य कर रही अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला सप्ताह के तहत 1से 8 मार्च के मध्य छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में “स्त्री विमर्श” के अंतर्गत “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर महिला संगोष्ठी,महिला जागृति कार्यशाला, नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ,काव्य गोष्ठी, नारी शक्ति शिखर सम्मान समारोह, महिला जनचेतना -जनजागृति स्कूटी रैली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न ज़िले में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “राष्ट्रीय वन्देमातरम”- राष्ट्र प्रथम अभियान-भारत जनशक्ति एवं भारत युवाशक्ति संगठन के तत्वावधान में “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कार्पोरेशन तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन एवं अन्य सहयोगी महिला संगठनों के सहयोग से “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर “स्त्री विमर्श ” पर केंद्रित विभिन्न महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नारी अस्तित्व एवं अस्मिता, महिला अधिकारों, महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मसम्मान के लिये तथा महिलाओं, युवतियों और किशोरी बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसक घटनाओं के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को देश और प्रदेश में महिलाओं और युवतियों में जनजागृति एवं जनचेतना लाने के लिये आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में जागरूक महिलाएँ और युवतियाँ अपने सार्थक विचारों और सक्रिय भागीदारी के साथ सम्मिलित होंगी। आयोजन समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत नारीशक्ति रूपी महिलाओं, युवतियों, छात्राओं, किशोरी बालिकाओं को आमंत्रित किया जा रहा हैं । विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , छत्तीसगढ़ कला , साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “राष्ट्रीय वन्देमातरम” , राष्ट्र प्रथम अभियान, भारत जनशक्ति एवं भारत युवाशक्ति संगठन, “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन, फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई तथा जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *