रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सीसीटीएनएस मासिक हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का किया गया आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सीसीटीएनएस मासिक हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का किया गया आयोजन

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सीसीटीएनएस मासिक हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के थानों के प्रभारी निरीक्षक, विवेचक, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, मु0 आरक्षी आरक्षी व महिला आरक्षियों ने प्रतिभाग किया जिन्हें सीसीटीएनएस संबंधी मूलभूत प्रशिक्षण जैसे सीसीटीएनएस कैस सॉफ्टवेयर पर फीड किए जा रहे पर्चों का पर्यवेक्षण, डाटा सिंक , सीसीटीएनएस में प्रचलित विभिन्न फॉर्म, ICJS पोर्टल के अधिकतम प्रयोग एवम ITSSO पोर्टल पर महिलाओं से संबंधित मुकदमों के सुपरविजन व उनके त्वरित निस्तारण हेतु बताया गया । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा, सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अहमद रजा मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *