यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ से हटवाया गया अतिक्रमण व वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी


यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ से हटवाया गया अतिक्रमण व वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी

लालचन्द्र मद्धेशिया


संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को प्रभारी यातायात श्री परमहंस मय टीम द्वारा कस्बा खलीलाबाद के विभिन्न चौराहों तिराहों पर फुटपाथ से अतिक्रमण को हटवाया गया व भविष्य में फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गयी । साथ ही बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट आदि के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया, इस दौरान हेलमेट न धारण करने से होने वाले दुर्घटनाओं के संबंध में जागरूक किया गया तथा सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाए गया तथा उन्हें हिदायत दिया गया कि पुन: सड़क पर पुनः वाहन खड़ा करते हुए पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इस दौरान मु0आ0 अजय कुमार राय, मु0आ0 रामकरण गुप्ता, आ0 मयंक पाठक आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *