फर्राटेदार इंग्लिश सीखे और जॉब पाए। जॉब के लिए मैट्रिक अनिवार्य।

यदि आप झारखंड के निवासी हैं एवं आपकी न्यूनतम योग्यता मैट्रिक हैं तो आप झारखंड के जमशेदपुर गदडा़ स्थित लर्निंग सेंटर से 85 दिनों का इंग्लिश कोर्स करके शुरुआती मासिक वेतन 15000/- से 20000/- तक का जॉब पा सकते हैं। लर्निंग सेंटर के संस्थापक (धनंजय कुमार) ने मीडिया को बताया कि वैसे सभी लोग हमारे यहां से इंग्लिश सीख सकते हैं जिन्हें हिंदी लिखने-पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती। उन्होंने बताया कि इंग्लिश सीखने के लिए इसे गंभीर तरीके से ना ले; यह एक भाषा ही है और भाषा सीखने के लिए बहुत ज्यादा शिक्षा की जरूरत नहीं होती, इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से सीख सकते है और समझ सकते हैं। बस इंग्लिश भाषा को सीखने के लिए एक सही तरीके की जरूरत है जोकि आपको लर्निंग सेंटर, गदडा़, जमशेदपुर में मिल जाएगा। इच्छुक व्यक्ति संस्थापक धनंजय कुमार के मोबाइल संख्या (7857826506) पर हेलो करें। संस्थापक श्री कुमार ने यह भी बताया कि हमारे यहां महिलाओं से (फी) नहीं लिया जाता है। आज के जमाने में इंग्लिश का महत्व इतना ज्यादा हो गया है कि हमें इंग्लिश बोलना और समझना तो आना ही चाहिए। गौरतलब हो कि दुनिया की सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेज़ी भाषा को माना जाता है। अगर आप पढ़ाई कर रहे हो और जब आप पढ़ाई करने के बाद job के लिए interview देने जाएंगे तो आपका interview इंग्लिश में ही लिया जाएगा। कुछ-कुछ case में इंटरव्यू local भाषा में लिया जाता है। कॉरपोरेट सेक्टर में इंग्लिश का बड़ा महत्व है। हमें एक अच्छी जॉब पाने के लिए इंग्लिश भाषा को समझना, लिखना और बोलना तो आना ही चाहिए। वहीं जब हम विदेश जाते हैं तो वहां कोई हमारी मातृभाषा को नहीं समझता; तो ऐसे समय में इंग्लिश भाषा बड़े काम में आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *