हाता : रामकृष्ण जयंती सह वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ जुड़ी पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार द्वारा धूप द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हरिनाम करने से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि हरिनाम से मन को शांति मिलती है इसलिए सबो को हरिनाम का जाप करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुखिया देवी भूमिज, सुधांशु मिश्र, मधुसूदन भट्टाचार्य, बीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, शंकर चंद्र गोप, कृष्ण गोप, विश्वामित्र खंडायत, राजकुमार साहू, कृष्ण कांत मंडल , कमल कांति घोष, सहदेव मंडल, तड़ित मंडल, मोहितोष मंडल,भास्कर दे,तरुण दे,महेश बियानी,वेवी मंडल,बुलु मंडल,कांता देवी, तपन मंडल, निवारण मोदी, सावित्री गोप, लोचना मंडल,शिला पालित, स्वपन मंडल, नीलकमल पाल, हरगौरी महतो, कविता महतो आदि उपस्थित थे। हरिनाम संकीर्तन में बुरुडीह,भुमरी,जुरीपाहारी, पोड़ा भालकी,पुरलुपुंग, डारु, हेंसलबिल एवं छोटो आमदा कीर्तन की मंड़ली शामिल हुई।