सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां मां की अर्थी के साथ बेटी की डोली उठने जैसी ह्रदय विदारक घटना हुई। कानपुर देहात के कस्बा के गांधी नगर मोहल्ले में बेटी के विवाह कार्यक्रम के दौरान मां की अचानक हालत बिगड़ के कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। जिससे शादी वाले घर में मातम छा गया। साथ ही मां की मौत पर बेटी भी बदहवास हो गई। बाद में गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी कराई गईं। इस तरह से एक ओर मां की अर्थी उठाई गई और उसके कुछ घंटे बाद बेटी की डोली उठी।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर मुहल्ला निवासी नसीम शाह की बेटी नाजिया का विवाह मर्दनपुर थाना बर्रा कानपुर निवासी राशिद के साथ तय हुआ था। इस घटना के समय विवाह कार्यक्रम संपन्न होना था। और बरात आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। चारों तरफ खुशियों का माहौल था, लेकिन उसी दौरान नाजिया की 65 वर्षीय मां इद्दन की हालत अचानक बिगड़ने से कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मां की मौत पर बेटी नाजिया सहित सभी लोग बिलखने लगे। खैर बाद शादी के कार्यक्रम को रोक कर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। घटना के बाद सभी लोग बिलखते रहे। अंतिम संस्कार के करीब तीन घंटे बाद शादी की रस्में पूरी कर नाजिया को विदा किया गया।