हवन,पूजन व भव्य भंडारे के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का समापन

धूम धाम से खेला गया अवध की होली

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के काली मंदिर परिसर में 20 फरवरी से चल रहे नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का समापन 28 फरवरी को हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस धार्मिक विष्णु महायज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा एवं रामलीला का आयोजन किया गया था समापन के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया।

अयोध्या धाम से आए रामलीला कलाकारों ने तरह तरह की भक्ति झांकियों एवं गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया कलाकारों ने अवध की होली की प्रस्तुति दी ।अवध की होली में खूब अबीर गुलाल उड़े सभी ने जमकर होली खेली एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आंनद लिया इस दौरान होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा…….. रंग बरसे भीगे चुनर वाली आदि गीतों पर उपस्थित सभी लोगों ने होली में तल्लीन हो कर झूमते नजर आए।देर रात तक कार्यकम चलता रहा नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त गण भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर डॉ सर्वेश्वर पांडेय,पवन जायसवाल, बृजेश चंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश मध्देशिया, विपिन पांडेय, सावन वर्मा, अनिल कुमार मोदनवाल, धर्मराज अग्रहरि, उमेश द्विवेदी सुनील वर्मा, घनश्याम वर्मा, राजेन्द्र मध्देशिया, रामचन्द्र मध्देशिया, अमितेश त्रिपाठी, मुकेश द्विवेदी, प्रमोद कुमार, विक्की पटवा, सुजीत मध्देशिया, माधुरी निषाद, परमहंस मिश्रा, राजेश तिवारी, ऋषभ जायसवाल, तारकेश्वर पांडेय, आशीष मध्देशिया, मुकेश गुप्ता, भोला मध्देशिया,अजय उर्फ तेजू मध्देशिया, विपिन वर्मा, राधेश्याम अग्रहरि, रघुनाथ अग्रहरी, रमेश कुमार मध्देशिया,राजू पांडेय, हरीश गौड़, उमेश वर्मा, लखपति मोदनवाल, पुरुषोत्तम द्विवेदी, सूरज मध्देशिया, पप्पू विश्वकर्मा,गौरी शंकर जायसवाल राजमणि शर्मा, पुरुषोत्तम पाण्डेय, शैलेन्द्र प्रजापति, सुनील कुमार सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने अपनी उपस्थिति दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *