होली में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :थानाध्यक्ष
लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। बुधवार को धर्मसिंहवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में होली व शबे बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगो से शांति और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की
इस दौरान थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने सभी लोगों से कहा कि होली त्यौहार रंगों और भाईचारे का होता हैं कोई नई परम्परा ना करें होली का त्यौहार सभी लोग मिलजुलकर सौहार्द पूर्वक मनायें आपसी गिले शिकवे मिटाकर होली की बधाई दे। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। कहा कि इस बार होली व शबे बारात त्यौहार एक साथ पड़ रहे है इस लिए हुडदंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।तथा कोई भी जलूस व बाइक पर तीन सवारी लेकर फर्राटा भरते नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएंगी ।इस मौके पर वीरेंद्र पाण्डेय,मौलाना वारिस अली, महेश वर्मा, रामू, भीमसेन रहे, नजबूद्दीन, अशोक राय, संदीप ,दिलीप निषाद व समस्त थाना स्टाफ सहित थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।