सीएम नीतीश बाबू के जन्मदिन पर जमशेदपुर में कटा केक

जमशेदपुर : जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विश्राम प्रसाद एवं प्रदेश सचिव अंजलि सिंह की उपस्थिति में जिला कार्यालय आसनबनी रोड गोविंदपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 72 वें जन्मदिन पर केक काटा गया एवं उनके दीर्घायु होने की सबों ने कामना की ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष विश्राम प्रसाद ने उनके जीवन के चंद संघर्ष वाले लम्हों को सबों के साथ साझा किया । जबकि प्रदेश सचिव अंजलि बोस श्री कुमार के राजनीतिक जीवन के उतार चढ़ाव पर चर्चा प्रकाश डालीं।
जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उधर जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के लिए सात निश्चय एवं बिहार राज्य को विकास के सर्वोच्च शिखर की ओर ले जाने की पहल पर प्रकाश डाला।
इस जयंती समारोह को सफल बनाने में प्रदेश सचिव अंजलि सिंह, कौशल कुमार,जिला अध्यक्ष विश्राम प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अवनी दास, जिला सचिव संजय कुमार यादव, मनोज दास, ओमप्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, अरुण कुमार सिंह, पप्पू स्वांसी, सूरज कुमार, बबलू जी,भजन दास,तपन दास, राकेश कुमार ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *