अलीगंज। अलीगंज में बीते शाम को कुछ नामदर्ज लोगों ने रंजिशन दीवार ट्रैक्टर से टक्कर मार कर तोड़ दी वही विरोध करने पर मारपीट कर दी।गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम केलठा निवासी सत्यप्रकाश पुत्र महाराज सिंह ने कोटबाली अलीगंज में तहरीर में बताया कि गाँव के ही नेकसे पुत्र जय प्रकाश प्रदीप व ब्रजमोहन जो हमसे पुरानी रंजिश मानते है दिनांक 26 फरवरी को नेकसे ने निजी ट्रैक्टर से मेरी 8 फुट की चहारदीवारी को टक्कर मारकर तोड़ दिया इसका जब विरोध किया तो उक्त लोग घर में घुसकर लाठी डंडों व सरियों की सहायता से मारपीट करने लगे मारपीट में भैंस भी घयाल हो गयी मेरे भी जगह जगह गम्भीर चोट आई है।शोर शराबा सुन गांव के लोग आ गए गाली गलौज व जान से मार ने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गयी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश