आपसी सौहार्द एवं एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये त्योहार-डीएम
लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर।जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार एवं शबे-बारात को आपसी भाई-चारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल से भाई-चारें के साथ मनाने का अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित ग्राम प्रधानों/अन्य गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनपदवासियों को होली एवं शबे-बारात के त्योहारों को शंातिपूर्ण एवं आपसी समन्वयता के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि चूंकि होली एवं शबे-बारात का त्योहार सामान्य तौर पर अलग-अलग समुदायों के श्रद्धा और परम्परा से जुड़ा है, इसलिए सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए अपने-अपने हिसाब से त्योहारो को मानवे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारें और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिक करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शांति समिति की बैठक के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी संदीप कुमार एवं अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव का शांति समिति के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रभागीय बनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहन झा, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त थाना प्रभारीगण एवं सम्मानित ग्राम प्रधानगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।