पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब बनाने व बेचने व तस्करी करने वालो व के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.03.2023 को का0 धनन्जय कुमार मय का0 भऱत यादव व एसएसबी के साथ देखभाल क्षेत्र , रोकथाम अपराध होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब बेचने व बनाने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान के क्रम मे भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 651/2 के पास से समय 11.55 बजे एक प्लास्टिक की बोरी में 50 शीशी नेपाली कर्णाली शराब के साथ अभियुक्त त्रिभुवन सोनकर पुत्र मोनी सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 15 जमुनहा राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 58/2023 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1- त्रिभुवन सोनकर पुत्र मोनी सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं0 15 जमुनहा राष्ट्र नेपाल
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
1. का0 धनन्जय कुमार
2. का0 भरत यादव थाना रुपईडीहा बहराइच
एसएसबी बल का विवरण
हे0का0 गुलाम रसूल
का0 सन्तोष सरोज 42 वी वाहिनी एसएसबी