महेन्द्र सिंह लोधी/नवयुग समाचार
दमोहः शक्तिपुत्र जी महाराज के निदेशन में दमोह में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पाटी॔ के कार्यकर्ताओं में अवैध शराब पकड़ी। सूत्रों से खबर है कि दमोह पुलिस अधीक्षक के संरक्षण में गांव गांव भिजवाई जा रही हैं अवैध शराब जहां भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का कहना है कि एसपी महोदय जी, यदि गांव गांव भिजवाई जा रही अवैध शराब पर रोक ना लगी और शराब माफियाओं के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो अधिक संख्या में आंदोलन करेंगे।