बांगरमऊ पुलिस ने नगर में तारीफे काबिल किया काम हर चौराहे पर तैनात रही पुलिस, उच्च अधिकारियों ने बराबर निरीक्षण कर बनाएं रखी नजर
निखिल कुमार/ नवयुग समाचार बांगरमऊ उन्नाव
उन्नाव: बांगरमऊ नगर में मैंने स्वयं हर चौराहे से व गली मोहल्लों में जा कर रिपोर्टिंग की जहां आम आदमी से लेकर पुलिस और होरियारो ,व फल बेच रहे रेहड़ी वालों से बात की सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे नानामऊ तिराहा पर तैनात पुलिस ने लोगों के आने जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए वह लोग बीच रोड पर खड्डे होकर ट्रैफिक जाम न लगने पाएं क्योंकि बहुत से होरियारो का नानामऊ तिराहा से संडीला रोड,व हरदोई रोड तक रंग गुलाल उड़ाते हुए जाते हैं ऐसे ही लखनऊ रोड चौराहे पर भी पुलिस के द्वारा सब स्थित पर नजर बनाए रखी फिर मैं आगे बढ़ते हुए महाराजा सातन पासी द्वार पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा आर पी द्विवेदी और विवेक मौर्या से बातचीत करने पर उनके स्वभाव से परिचित हुआ द्विवेदी जी के लोगों को समझाने का स्टाइल बहुत गज़ब और हंसमुख है वह ऐसा बोलते ही है आपको दोबारा वही काम करने से पहले ही
द्विवेदी जी को जरुर याद आएंगे जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं होली का त्योहार ऐसा ही होता है कि जो कभी शराब नहीं पीता वह भी होली में दोस्तों के साथ पी लेता है वैसे जो दरोगा जी से हम लोगों की बात चल रही थी वह ब्राह्मण जाति के है और वह इन चीजों को हाथ भी नहीं लगाते और लोगों को भी यही समझाते रहते हैं जहां तक वह शराब को दुनिया की सबसे बड़ी सौतन कहते हैं मेरे साथ में करीब छः पत्रकार भाई और भी थे जिन सभी ने सबसे ज्यादा टाइम द्विवेदी जी के साथ दिया जहां तक नगर का सवाल है पहले नगर में कई कई जगहों से जरुर लडाई झगडे की शिकायतें आती थी लेकिन इस बार बांगरमऊ कोतवाली में होली त्योहार से सम्बंधित लड़ाई की शिकायत अभी तक नहीं थी
इसमें सबसे बड़ा रोल बांगरमऊ पुलिस को ही जाता है और पुलिस और जनता का सम्बन्ध और भी सुधार हुआ है