सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां कानपुर देहात में हुई एक दर्दनाक घटना में घर में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना रूरा थाना क्षेत्र के हारमऊ बंजाराडेरा गांव की है, जहां एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे पांच लोगों की जान चली गई। इन मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ डीएम एसपी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले सतीश कुमार पत्नी काजल और 3 मासूम बच्चों के साथ अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात अचानक छप्पर में आग लगने से चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की पर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दंपति समेत 3 मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।