सरकार को शिक्षक हितों की अनदेखी भारी पड़ेगी -संजय द्विवेदी

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर।सेमरियावां उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक ए.एच.एग्री.इंटर कॉलेज, दुधारा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर खान ने किया। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा सरकार को शिक्षक हितों की अनदेखी भारी पड़ेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का तुरंत भुगतान कराएं। नव नियुक्त शिक्षकों के बकाया वेतन अवशेष का भुगतान किया जाय। सेवानिर्वत्त होने वाले शिक्षकों के पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली उप शिक्षा निदेशक को प्रेषित किया जाय।श्री द्विवेदी 18 मार्च को प्रदेश व्यापी मूल्यांकन बहिस्कार के निर्णय के क्रम में शिक्षकों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, वित्त विहीन शिक्षको को मानदेय देने को लेकर आर पार का संघर्ष होगा। चिकित्सा भत्ता लागु करने, एनपीएस को अपडेट करने व मूल्याकन का परिश्रमिक सीबीएस्सी बोर्ड के बराबर करने की मांग भी प्रमुखता से उठाया गया।शिक्षक फसियुद्दीन ने कहा कि वर्ष 2022 के मूल्यांकन का पारिश्रमिक अभी तक नही मिल पाया है, जिसका तुरंत भुगतान कराया जाय। शिक्षक सोने लाल पटेल ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान इस माह में सुनिश्चिचित कराया जाय। अनिल चौधरी ने कहा कि सरकार वित्त विहीन शिक्षकों की अनदेखी कर रही है। वित्त विहीन शिक्षकों की सेवानियमावली व मानदेय की व्यवस्था तत्काल कराया जाय।इस दौरान मुनीर आलम प्रथम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, फिरोज अहमद, विनोद कुमार चौरसिया, गोपाल जी सिंह, अफजल खान, अरशद जलाल कुरैशी, खालिद कमाल, निसार अहमद, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, ओबैदुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर,ओजैर अहमद, अतीक अहमद, अफसरूद्दीन, नसीम अहमद, रफी अहमद अंसारी, असादुल्लाह, तनसीव अहमद रोमी, अतहरूल बारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुहम्मद अदनान, अनिल कुमार चौधरी, हकीमुल्लाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *