लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज देवेंद्र सिंह ने बताया की दिनांक 25-03-2023 को मोटर दुर्घटना वादों तथा दिनांक 17-03-2023 एवं 18-03-3023 को बैंकों वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। पक्षकारों से अपील है की दिनांक 25-03-2023 को मोटर दुर्घटना वादों तथा दिनांक 17-03-2023, 18-03-3023 को बैंकों वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत में भाग लेकर अपने वादों को निस्तारित करवाते हुए अमूल्य समय बचाएं। लोक अदालत सुलह समझौते का सबसे उत्तम विकल्प माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायालय परिसर, संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं।