2 माह के अबोध वच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत।

अलीगंज में बंगाली क्लिनिक के यहाँ फुंसी का इलाज के लिये गया डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन।
अलीगंज। अलीगंज में बीते दिवस दो माह के अबोध वच्चे के पैर में एक फुंसी थी वच्चे का पिता अपने वच्चे की फुंसी का इलाज व दवा के लिये अलीगंज स्थति डॉक्टर बंगाली की दुकान पर गया डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने अपनी मनमानी करके वच्चे की फुंसी का ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन के दौरान उसके पैर की कोई नस कट गई जिससे उसका ब्लड बन्द नही हुआ।और उसकी जनपद फरुखाबाद में हॉस्पिटल में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी हरीशंकर पुत्र भजनलाल ने कोतवाली अलीगंज में वुधवार को तहरीर देते हुए बताया कि मेरा 2 माह का अबोध वच्चा के पैर में एक छोटी से फुंसी थी वच्चे की फुंसी को डॉक्टर के तिलक सिंह बंगाली डॉक्टर के यहाँ दिनांक 13 मार्च 23 को किलिनिक पर लाया डॉक्टर ने देखकर कहा कि यह फुंसी इस तरह ठीक नही होगी इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा मैने डॉक्टर से ऑपरेशन के लिये काफी मना किया लेकिन उसने ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान ड्रेसिंग हो गयी लेकिन कई बार ड्रेसिंग होने के बाद वच्चे के पैर का ब्लड बन्द नही हुआ तो बार बार घर व उसके किलिनिक पर चक्कर लगाते रहे लेकिन ब्लड बन्द नही हुआ। डॉक्टर ने 14 मार्च को अपने साथ जनपद फरुखाबाद में कटियार हॉस्पिटल में मेरे साथ स्वयं गया और बोला जो खर्चा होगा हम दे देंगे। उसने फरुखाबाद के कटियार हॉस्पिटल में वच्चे का उपचार चला तभी डॉक्टर बंगाली ने मौका देखकर कहा कि अब वच्चा ठीक है यह कहकर वहः वहाँ से छिपकर चला आया लेकिन कोई राहत नही मिली और वच्चा मृत घोषित कर दिया मै अपने मृत वच्चे को अलीगंज लेकर आया कोटबाली अलीगंज में डॉक्टर तिलक सिंह बंगाली के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *