महसी क्षेत्र चार अलग अलग स्थानों पर शिविर का उद्घाटन
बहराइच। महसी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु गृहे गृहे संस्कृतम् प्रथम शिविर का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में नकवा में प्रशिक्षिका रेखा, महसी में प्रशिक्षिक पूनम मिश्रा,बेल्हौरा में प्रशिक्षिका पिंकी सिंह व नकवा में प्रशिक्षिका दीपिका पाण्डेय ने ग्रामीणों प्रशिक्षण दिया गया।बेल्हौरा शिविर में मुख्य अतिथि एक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों कों संस्कृति भाषा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्कृत सरल एवं दैव भाषा है इसे सीख कर के अपने जीवन को सरल एवं सुगम बना सकते है,विदेश के लोग भी इसे सीखने का प्रयास कर रहे है तो हम भारतीयो को भी पीछे नही रहना चाहिये।इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।