जमशेदपुर। सिदगोड़ा टाउन हॉल में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार ने सम्बोधित करते हुए बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने क्षेत्र के लोगों को सेवा प्रदान करते हुए अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सीएससी आईडी प्राप्त करने का सुझाव दिया।
सीएससी के सीनियर मैनेजर आलम, स्टेट मैनेजर वसीम इमाम, सिनियर एक्सीक्यूटिव सोनेलाल एवं असर इमाम ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सीएससी की आईडी प्राप्त होने के बाद लॉग इन करने एवं आगे की प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में राशनकार्ड हेतु आवेदन, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीयता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि के लिए आवेदन करने के साथ-साथ बैंकिंग संबंधी कार्यों को भी किया जा सकता है ताकि गाँव के लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय आये बिना उनका कार्य हो सके।