विद्युत विभाग: छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत से संबंधित जरूरी खबर।

जमशेदपुर। यदि आप जमशेदपुर अंतर्गत छोटा कपूर सबडिवीजन क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता हैं तो यह खबर आपके काम की है विभाग की ओर से आदेशानुसार दिनांक 21 मार्च 2023 दिन मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर के 11 केवी बिरसानगर 2 फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर के 11केवी बारीडीह फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित क्षेत्र बिरसानगर जोन नंबर 4, 8, 10, 6 सरना पथ, मोची बस्ती, पीपल रोड, सेंटर रोड, एल0 एन0 गुरिया रोड, बारीडीह मार्केट, भूषण कॉलोनी, जोन नंबर 3 बी, सी, छोटू लोहार डी टी आर, जोन नंबर 3 ए ओ ब्लॉक, हीरो शो रूम, जेहरा टोला, आजाद पथ, हिन्द पथ, बिरसा पथ, सुभाष पथ, बजरंग चौक, बागुन नगर, आदर्श नगर टी, ओ पी, तिलक पथ, नागा डूंगरी, बारीनगर झरना के आसपास, धुआँ कॉलोनी, गोयलाडेरा, साई हैरिटेज, निर्मल विहार, सहारा ड्रीमनेस्ट, शांतिनगर कंपूता, हुरलुंग, नुतनडीह, झुमका टोला, मांझीडीह, मनपीटा, शान्तिनगर प्रभावित रहेंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *